ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए बनाई जाएगी योजना

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार प्रदेश में वाहनों में ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए एक योजना बनाने जा रही है। जिसके तहत जल्द ही जिला स्तर पर अधिकारियों के लिए और लोडिंग वाहनों के चालान काटने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार प्रदेश में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अच्छी सड़कों का निर्माण करवाती है लेकिन ओवर लोडिंग के कारण यह सड़कें जल्द ही खस्ताहाल हो जाती है।

इसलिए सरकार ने इस पर अंकुश लगाने का फैसला किया है। उन्होंने  कहा कि ओवर लोडेड वाहनों पर नकेल कसने के लिए गुजरात की तर्ज पर जल्द ही सभी टोल केंद्रों पर सरकार एक धर्म कांटा लगाने की तैयारी कर रही है। एक अनुमान के अनुसार हरियाणा में 14 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है सरकार ने इस समस्या को भी गंभीरता से लिया है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चालान से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा रोड सेफ्टी नियमों के प्रचार करने का भी फैसला किया है