बागपत में बोली पुलिस की गोली, एक बदमाश गिरफ़्तार

ख़बरें अभी तक। बागपत में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों तरफ से चली जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है जबकि उसका दूसरा साथी फ़रार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में घण्टों पुलिस ने जंगल मे कॉम्बिंग की. दरअसल पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ का मामला थाना खेकड़ा क्षेत्र का है जहां देर शाम पुलिस को बदमाशों द्वारा एक बाइक लूटे जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया और बड़ागांव के जंगल के पास पुलिस ने लूट की बाइक पर सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की.

लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे जिसके बाद पुलिस टीम ने भी उनका पीछा किया उसी समय अचानक बदमाशों की बाइक फिसल गई. बदमाश जंगल में भागे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे इसी दौरान हुई जवाबी फायरिंग में शकील नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जो कि मेरठ के खिवाई का रहने वाला है जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी फ़रार हो गया. पुलिस गिरफ्त में आये बदमाश शकील पर दो दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती जैसे मामले दर्ज है, फ़िलहाल पुलिस उसकी अपराध की कुंडली खंगालने में लग गई है और फरार बदमाश की भी तलाश कर रही है.