उत्तराखंड: हार के बाद मंत्री के इस्तीफे की मांग     

ख़बरें अभी तक। निकाय चुनाव के परिणामों को लेकर अब विपक्ष मुखर हो गया है विपक्ष अब परिणामों के बाद बीजेपी को घेरने में लगा हुआ है उधमसिंह नगर में आये परिणामों को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमला बोल रही है। रुद्रपुर में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गणेश उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिले में 15 सीटों के लिए निकाय चुनाव हुए थे जिसमें से बीजेपी की सिर्फ 5 ही सीट पर विजय हासिल हो पाई है उन्होंने कहा कि 6 विधायक व दो कैबिनेट मंत्रियों के जिलो में बीजेपी बुरी तरह हारी है.

उन्होंने कहा कि किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला बड़ी बड़ी बातें करते है पूर्व मुख्यमंत्री को हराने की बात कहते है लेकिन उन्ही के गढ़ में कांग्रेस सबसे अधिक वोटों से जीत कर आई है यही हाल गदरपुर सितारगंज का रहा है जहां एक ओर तो कैबिनेट मंत्री दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की दाव साख पर लगी थी. उन्होंने कहा कि ये संकेत बीजेपी के लिए ठीक नहीं है बीजेपी को मान लेना चाहिए कि जनता अब बीजेपी पर विश्वास नहीं कर रही है आगामी लोकसभा चुनाव में इसके परिणाम भी देखने को मिलेंगे, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हरिद्वार से लेकर उधम सिंह नगर में जिस मंत्री की साख दाव पर लगी थी उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.