महिला के विरुद्ध अपराध पर बोली भाजपा विधायक प्रेमलता

ख़बरें अभी तक। रोहतक जिले सांपला स्थित छोटूराम संग्रहालय में छोटूराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची उचाना से भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध रोकने के लिए समाज को महिला के प्रति अपनी मानसिकता में बदलाव करना पड़ेगा, तभी इस अपराध पर काबू किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात व गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी छोटूराम का नाम लेकर सम्बोधन दिया, वह दर्शाता है कि छोटूराम का कितना बड़ा नाम है।

प्रेमलता ने कहा कि महिला के विरुद्ध अपराध केवल भाजपा सरकार में नहीं हुए, निर्भया रेप केस के दौरान तो भाजपा की सरकार नहीं थी। वे किसी सरकार पर इसे लेकर सवाल नहीं उठा रही है। इस तरह के अपराध को रोकने के लिए कानून के साथ-साथ समाज को महिलाओं के प्रति मानसिकता बदलनी पड़ेगी। दूसरे की माँ बहन और महिलाओं को सम्मान देना होगा। तभी इस तरह के अपराध पर रोक लगाई जा सकती है।