रुड़की: जल्द ही बेघर लोगों को मिलेगा आवास

ख़बरें अभी तक। जल्द ही शिक्षा नगरी की सड़कों और फुटपाथों पर कोई भी बेघर सोता नहीं मिलेगा क्योंकि रूड़की नगर निगम सड़क और फुटपाथ पर सोने वालो ऐसे बेघर लोगो को उनका अपना घर बनाकर देने की तैयारी कर रहा है अभी तक करीब 60 ऐसे लोगो को चिह्नित किया जा चूका है जो काफी समय से नियमित रूप से रूड़की की सड़कों और फुटपाथों पर सोने को मजबूर है .

बता दें कि नगर निगम पिछले कई महीनो से रूड़की की सड़कों और फुटपाथों पर सोने वाले लोगों को चिह्नित करने का कार्य कर रहा है वैसे तो सड़कों पर काफी लोग सोते मिलते है लेकिन नगर निगम सिर्फ ऐसे लोगों को चिह्नित कर रहा है जो नियमित रूप से सोते मिल रहे है स्वच्छ भारत मिशन के नगर निगम रूड़की ब्रांड एम्बेसडर दीपक लाखवान अक्सर रात के समय फुटपाथ पर सोने वाले ऐसे बेघर लोगो से मिल रहे है और उनके बारे में जानकारी जुटा रहे है जो लोग एक दो दिन हो सोते मिले है उनका नाम सूचि में शामिल नहीं किया गया है

फुटपाथ पर सोने वाले बेघर लोगों की सबसे ज्यादा संख्या रूड़की के रेलवे स्टेशन के पास है दूसरी बड़ी संख्या नंबर 6 बिजली घर के पास पाई गई है इसके अलावा नया पुल और नगर निगम पुल पर भी कई बेघर लोग सोते हुए दिखाई देते है मुख्य नगर अधिकारी ने बताया की अभी तक 60 लोगों को चिह्नित किया जा चूका है और कलियर मेले के बाद यह संख्या बढ़ सकती है इन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने की तैयारी की जा रही है और जो लोग कभी कभी सोते हुए नजर आते है उनके लिए एक बड़ा रेन बसेरा बनाने की भी तैयारी की जा रही है.