सोनभद्र: छात्र की बुरी तरह पिटाई करने का मामला

ख़बरें अभी तक। सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित निजी कम्पनी के स्कूल आदित्य बिरला इंटर कॉलेज रेणुकूट में एक टीचर के द्वारा 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बुरी तरह पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र का कहना है कि पहले तो टीचर ने बिना कारण बताए उसकी पिटाई कर दी और बाद में उसे धक्का दे दिया। धक्का देने की वजह से उसके कमर में डेस्क से चोट लग गई जिसकी वजह से वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। अब छात्र हिंडालको अस्पताल में एडमिट है जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं परिजनों का कहना है कि मामूली पिटाई से यह स्थिति नहीं होती है। निश्चित ही टीचर के द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया है। हालांकि परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का इंतज़ार कर रहें हैं और इसके बाद ही पुलिस में मामला दर्ज करवाएंगे। इस मामले में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ऐसी कोई घटना आजतक नहीं हुई है, लेकिन अब यह घटना संज्ञान में आई है। जिस पर उनका कहना है सोमवार को विद्यालय खुलने के बाद इस मामले की पूरी जांच कराएंगे और जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।