कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ी लाखों श्रद्धालु की भीड़

खबरें अभी तक। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में हरकीपैड़ी पर स्नान करने वालो का जन सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही दूर दूर से श्रद्धालुओं ने हरिद्वार पहुंचकर हरकी पैड़ी पर माँ गंगा में  डुबकी लगाकर पुण्य कमाया. श्रद्धालुओं का मानना है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से सुख सम्रद्धि आती है. स्नान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए.

सुरक्षा के लिहाज से समस्त  मेला क्षेत्र को 8 ज़ोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है. करीब डेढ़ हज़ार का पुलिस बल मेले में लोगो की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगाया गया है