दो दिन के भीतर बहाल होगा रोहतांग दर्रा- डीसी

खबरें अभी तक। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने जानकारी दी है कि आगामी दो दिन के भीतर रोहतांग दर्रे को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. और इस पर केवल लाहौल-स्पिति आने-जाने वाले यात्रियों और आपातकालीन वाहनों को ही ले जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी. सर्दी के सीजन के लिए विशेष तैयारियों के संबंध में बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कुल्लू जिले में भारी बर्फबारी वाले 63 क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं का एडवांस कोटा उपलब्ध करवा दिया गया है. जिले में पैट्रोल पंपों के संचालकों को सर्दियों के लिए ईंधन का स्टाक रखने के निर्देश दिए गए हैं.