गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की देश भर में धूम

खबरें अभी तक। देशभर में आज गुरु नानक का 549वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं पूरी दुनिया में प्रकाश पर्व की रौनक देखने को भी मिल रही है।

गुरुपर्व के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा. गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं हमें शांति के मार्ग पर चलने के लिए हमें प्रेरित करती हैं. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को बधाई दी. पीएम ने लिखा. श्री गुरुनानक देवी जी ने हमें सत्य और दया का रास्ता सिखाया. वो समाज से अन्याय और असमानता को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध थे.

साथ ही वो शिक्षा की शक्ति में भी विश्वास करते थे. उनकी जयंती पर हम उनके प्रेरणादायक विचारों को याद करते हुए उन्हें नमन करते हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा आप सभी को गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. गुरुनानक देव जी की पवित्र शिक्षाओं से हमारे जीवन में ज्ञान, करुणा और शांति का प्रवाह हो.मेरी ये कामना है.