रोहतक में दो छात्र गुटों में खूनी भिड़ंत, 1 की मौत 1 घायल

खबरें अभी तक। रोहतक डबल पार्क में वीरवार दोपहर दो छात्र गुटों में खूनी भिड़ंत हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में एक बीए फर्स्ट ईयर के छात्र की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक लोकेश आसौदा गांव का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है, प्रभारी सिविल लाईन ने बताया कि दोपहर को माडल टाऊन पार्क में किसी रजिंश को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान गोली लगने से लोकेश पुत्र शिव कुमार निवासी सिंहपुरा कलां की मौत हो गई औऱ राकेश पुत्र रोहताश गांव चिड़ी के पैर में गोली लगी है। जिसको ईलाज के लिए पीजीआई मे दाखिल करवाया गया है।

पुलिस ने लोकेश के बड़े भाई अमित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया है कि दोनों गुटों का दो महिने पहले युनिवर्सिटी में चाय के बुथ पर किसी बात को लेकर मामूली कहा सूनी हुई थी। उसी की रजिंश रखते हुए दोनो गुटों में आज फायरिंग हुई है। लोकेश के शव को पोस्टमार्डम के लिए मोरचरी विभाग में रखवा दिया गया है जिसका कल पोस्टमार्डम करवाया जायेगा। प्रभारी ने कहा कि वारदात में शामिल आरोपियों को छानबीन करते हुए जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।