पालमपुर के दौरे पर आए सीएम जयराम कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे जहां वे कई योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे. सीएम सुबह साढे 10 बजे पालमपुर पहुंचेंगे और कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में सभी के लिए सार्वभौमिक निःशुल्क, अनिवार्य और गुणात्मक शिक्षा पर राज्य स्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर बाद कालू-दी-हट्टी मौल खड्ड पर निर्मित डबल लेन पुल का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद घुग्गर में बिंदा नाला में पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे. शाम को सीएम उंधड़ू नाले पर डबल लेन पुल और भरथड़ी खड्ड पर डबल लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर आज शाम को गुरूद्वारा साहिब पालमपुर में गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आयोजित समारोह में भी भाग लेंगे. और फिर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पालमपुर में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव पालमपुर में ही होगा. और 24 नंबवर को सुबह 9 बजे पालमपुर से शिमला के लिए रवाना होंगे.