श्री रेणुका जी अंतरराष्ट्रीय मेले में प्रदर्शनियां बनी आकर्षण का केंद्र

खबरें अभी तक। इन दिनो श्री रेणुका जी अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन सिरमौर जिले में हो रहा है और विभिन्न विभागों की ओर से यहां एक्सहिबिशन लगाई गई है जिसमें आयुर्वेद, कृषि एवं उद्यान विभाग, जेल में बनाए गए कैदियों के बैकरी और गर्म कपड़े, स्कूली बच्चों की ओर से तैयार किए गए प्रोजेक्ट, ग्राम महिला मंडलों की ओर से बनाए गए उत्पाद और अन्य वस्तुएं शामिल हैं जो प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र बनें हुए हैं.

वहीं इस मौके पर मॉडलों की जानकारी देने वाले लोगों ने बताया कि जो लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते उन लोगों को मॉडल दिखा कर हम जानकारी देते हैं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. इसका सबसे अच्छा फायदा गरीब बच्चों के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं गरीब वर्गों के बच्चों को  इतनी ज्यादा जानकारी नहीं होती और इन गरीब बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबा रहता है. इन जानकारियों से आने वाले समय में इन गरीब वर्गों के बच्चों का भविष्य अच्छा हो सकेगा.