गोविंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया हिमाचल में आईटी से जुड़ेगी एचआरटीसी

खबरें अभी तक। प्रदेश में अब हिमाचल पथ परिवहन निगम हाईटेक होगा. राज्य सरकार ने निगम को इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी से जोड़ने को लेकर 30 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की है. चरणवद्ध तरीके से एचआरटीसी को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा. तकनीक लैस होने के बाद निगम की आय में पांच से छह गुना तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

ऑनलाइन महज एक क्लिक पर निगम की तमाम एक्टिविटीज सामने होंगी. पिछले कई सालों से घाटे की मार झेल रहे निगम को पटरी पर लाने के मद्देनजर ये नई महत्त्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है. प्रदेश के परिवहन, वन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।