हरियाणा: रोहतक में नहीं रुक रहे पराली जलाने के मामले

ख़बरें अभी तक। एनसीआर में किसानों द्वारा पराली जलाने का सिलसिला लगातार जारी है,आज रोहतक में बड़े पैमाने पर पराली जलाई गई, किसानों ने पराली जलाते हुए कहा कि सरकार इसका समाधान करे नहीं तो इसी तरह पराली जलती रहेगी। उन्होंने सरकार को सलाह भी दी कि पंचायती जमीन मुहैया करवाई जाए ताकि किसान पराली को रख सके।

किसानों ने पराली जलाने के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। आज रोहतक में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर पराली जलाई गई जिसके बाद चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नज़र आया। जब इस बारे में किसानों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पराली को कहां लेकर जाए।

उन्होंने बताया कि सरकार इसे रखने का समाधान करे नहीं तो इसी तरह जलती रहेगी पराली। उन्होंने कहा महंगे पट्टे पर जमीन लेकर खेती करते है इसलिए खेत मे पराली नहीं लगा सकते उन्होंने सरकार को सलाह भी दी के सरकार चाहे तो पराली को पंचायती जमीन में भी रखवा सकती है। दिल्ली में फैले प्रदूषण पर भी किसान ने कहा कि हमारी वजह से दिल्ली में प्रदूषण नहीं फैल रहा है।