हिमाचल: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में जगह-जगह फैली गंदगी

ख़बरें अभी तक। सरकार भारत को स्वस्थ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के नाम पर चाहे करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर रही हों लेकिन इस पर खर्च करने के बावजूद भी स्वच्छता अभियान की औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और सड़क के दोनों ओर लगे गंदगी के ढेर स्वछता भारत अभियान की धज्जियां पोल खोलने के लिए काफी है।

सड़क के दोनों ओर फैली गंदगी को लेकर ना तो स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है और ना ही सरकार इसको लेकर गंभीर नजर आ रही है हालांकि सरकारों के दावे तो बहुत बड़े-बड़े हैं स्वच्छ अभियान को लेकर, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है अब स्थानीय लोगों ने सरकार पर प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही क्षेत्र में फैली गंदगी से उन्हें निजात नहीं दिलवाई जाती तो वह आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर कर आंदोलन का रास्ता अखित्यार करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

लोगों ने कहा है कि सरकार करोड़ों रुपया तो स्वच्छता अभियानों के दौरान बर्बाद कर रही है और इसका जमीनी स्तर पर कुछ भी कार्य नहीं किया जाता हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नालागढ़ के बीते दौरे के दौरान यहीं से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन सरकारें दिखाती कुछ और है और करती कुछ और है अभियान यहां तो शुरू कर दिया गया लेकिन अभियान के बाद आज तक यहां सफाई तक नहीं करवाई गई है जिसके चलते लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है अब देखना यह होगा कि क्या सरकार व प्रशासन क्षेत्र में फैली गंदगी से लोगों को निजात दिलातें है या लोगों को इसी तरह इस परेशानी से दो चार होना पड़ेगा।