‘जो पार्टी प्रदेश में मजदूर हित में काम करेगी उसके पक्ष में मजदूर काम करेंगे’

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही मजदूर संगठनों ने भी इक्ठ्ठे होकर काम करना शुरू कर दिया है इसी के चलते हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश इंटक मजदूर संगठन ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया। इस अवसर पर इंटक प्रदेश महासचिव महिमन चंद्र ने शिरकत की और मजदूर संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारियों को आगामी चुनावों के लिए टिप्स दिए।

इंटक प्रदेश महासचिव महिमन चंद्र ने कहा कि जो पार्टी प्रदेश में मजदूर हित में काम करेगी उसके पक्ष में मजदूर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी सरकार ने कोई भी मजदूर हित का काम नहीं किया है क्योंकि बीजेपी के चुनावी एजेंडे में आउटसोर्सिंग को लेकर बात की गई थी लेकिन आज दिन तक कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर इंटक राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगी।

महिमन चंद्र ने बताया कि इंटक द्वारा मांग पत्र सरकार को सौंपा जाएगा और अगर मांगे नहीं मानी जाती तो इंटक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले गांधी वादी नीति से काम करेंगे और अगर सरकार न मानी तो उग्र आंदोलन करेंगे।