राहगीरी कार्यक्रम में जिला उपायुक्त ने किसानों को पराली न जलाने की दी सलाह

ख़बरें अभी तक। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए राहगीरी कार्यक्रम में रतिया में जिला उपायुक्त जिला पुलिस अधीक्षक सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक ने लोगों को नशे व कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया। वहीं जिला उपायुक्त ने पराली न जलाने की सलाह दी। एक तरफ जिला पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने रतिया में लोगों को कन्या भ्रूण हत्या व नशे के प्रति जागरूक किया। वहीं इनपर रोक लगाने को लेकर लोगों से सहयोग मांगा।वहीं जिला उपायुक्त डॉ. जेके अम्भीर ने राहगिरी कार्यक्रम के दौरान आपसी प्रेम प्यार बढ़ाने का संदेश दिया। इस दौरान जिला उपायुक्त ने किसानों को पराली न जलाने की सलाह दी और चेतावनी दी की अगर पराली जलाने से किसान नहीं माने तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी व पराली जलाने वाले किसानों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाए बन्द की जाएगी। इस से पहले नीला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक ने राहगिरी कार्यकर्म में दौड़ लगाई।