काले तेल की रिफायनरी में हुआ हादसा, 2 मजदूरों की मौत

ख़बरें अभी तक। रोहतक जिले के हसनगढ़ स्थित काले तेल की रिफाइनरी में एक दर्द नाक हादसा हो गया, जहां बिहार के रहने वाले 2 प्रवासी मजदूरों की टैंक की सफाई के दौरान मौत हो गई। जबकि एक मजदूर को गम्भीर हालत में रोहतक पीजीआई में रैफर कर दिया गया है। मौत का कारण टैंक में बनी जहरीली गैस बताया गया है। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मालिक ने बिना सुरक्षा उपकरणों के ही टैंक की सफाई करने का दबाव बनाया, जिसकी वजह ये मौत हुई है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

शिवा पेट्रोलियम फैक्ट्री के नाम से हसनगढ़ में काले तेल की रिफायनरी है। जिसमे बिहार के रहने वाले रोहित, रंजीत व जोगेंद्र काम करते थे। आज सुबह मालिक का फोन आया और टैंक की सफाई करने को कहा, लेकिन कोई भी सुरक्षा उपकरण नही दिया गया। मालिक के आदेश के बाद तीनों टैंक में उतर गए और अंदर जाते ही बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया और सांपला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां रोहित व रणजीत की मौत हो चुकी थी। जबकि जोगेंद्र की हालत चिंता जनक बनी हुई थी। जिसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया। मृतक रणजीत की पत्नी ने आरोप लगाया कि टैंक में जहरीली गैस बनी हुई थी लेकिन कोई सुरक्षा उपकरण नही थे। जिसकी वजह से उसके पति की मौत हुई है।