दिवाली पर्व को देखते हुए भिवानी में पुलिस हुई सतर्क

खबरें अभी तक। दिवाली पर्व को लेकर जिले में चप्पे -चप्पे पर पुलिस नजर आएगी और संदिग्ध मामलों पर भी जांचपड़ताल रहेगी और वाहनों की भी जाँच शुरू की जारही है ताकि दीवाली के पर्व पर कोई अव्यवस्था न बढ़े। भिवानी शहर में अनेक चौराहों पर पुलिस चालान काटती हुई या फिर वाहनों की जाँच करती हुई नजर आएगी। भिवानी के घंटाघर चौक पर आज एसआई दलबीर की टीम ने इस पर्व को लेकर वाहन चालकों की चैकिंग की और कई वाहनों के कागजात न होने पर उनके चालान काटे और साथ में सड़क  पर जाम न लगे ,इसके लिए टीम ने चौक पर व्यवस्था कर वाहनचालकों को राहत दी और यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया।

एसआई दलबीर ने बताया पुलिस कप्तान के मार्ग दर्शन में उनकी टीम दिवाली पर्व को देखते हुए यहाँ घंटाघर चौक पर सेवा दे रही है उन्होंने बताया कि शहर में जाम की स्थिति न बने और कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए वे यहाँ सतर्कता के साथ काम कर रहे है। कहा कि जिन वाहनचालकों के पास कागजात नहीं है उनका चालान काटा जाता है और संदिग्ध वाहनचालक पर उनकी नजर है उनकी जाँच की जाती है। कहा कि दिवाली के पर्व अधिक लोगों का आवागमन रहता है इसलिए भीड़ से जाम की स्थिति न हो ,इसलिए वे यातायात नियमों की जानकारी भी साथ साथ में दे रहे हैं।