अवैध असलहा फैक्ट्री पर पुलिस ने की छापेमारी

खबरें अभी तक। हरदोई पुलिस ने छापेमारी कर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, इस अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन दो सगे भाई मिलकर काफी अरसे से करते चले आ रहे थे, व इनका कई जिलों में शस्त्र बनाकर सप्लाई करने का नेटवर्क फैला हुआ था, इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैद्ध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं,

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र के  नरोइया गाँव के बाहर एक अवैद्ध असलहा फैक्ट्री चल रही थी जिसे रमेश कुमार और महेश कुमार दोनों सगे भाई मिलकर संचालित कर रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये मौके से रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है तथा दूसरा भाई महेश कुमार मौके से भागने में सफल हो गया, पुलिस उसकी धड़पकड़ के लिये छापेमारी कर रही है, इनके पास से कुल आठ अवैद्ध शस्त्र जिसमें देशी राइफलें, देशी रिवाल्वर, देशी तमंचे, और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है व यह दोनों भाई मिलकर अवैद्ध शस्त्रों को आसपास के जिलो में सप्लाई करने का धंधा करते