पीएम से मिले सीएम मनोहर, KMP के उद्घाटन पर हुई चर्चा

खबरें अभी तक। सीएम मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्हें केएमपी के निर्माण कार्य को लेकर जानकारी दी. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन करेंगे. और मुख्य कार्यक्रम जो कि सोनीपत में होने वाला है.

इसमें सीएम मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. इस स्थल के अलावा एक्सप्रेस-वे पर स्थित 6 टोल प्लाजा पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.,,बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे का पलवल-मानेसर भाग पहले ही पूरा किया जा चुका है और अब कुंडली-मानेसर के 83 किलोमीटर लम्बे इस हाइवे को आगामी 10 नवम्बर को चालू कर दिया जाएगा.

इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर लगभग 1863 करोड़ रुपये की लागत आई है.  इस पर 72 छोटे पुल, 6 बड़े पुल, 4 आरओबी, 34 अंडरपास का निर्माण किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ नीम और अर्जुन के पेड़ लगाने की योजना है. इस मार्ग पर पत्थर की 21 मूर्तियां भी कई स्थानों पर लगाई जाएंगी,,इन मूर्तियों में हरियाणा की कला एवं संस्कृति, योग तथा गीता को दर्शाया गया है.