खनन कारोबारियों ने किया खनन नीति का विरोध

खबरें अभी तक। डोईवाला के धर्मुचक खनिज चुगान घाट पर खनन कारोबारियों की ओर से खनन नीति का जमकर विरोध किया गया. कारोबारियों का आरोप है कि कमर्शियल ट्रेक्टरों को देहरादून अरटीओ कि ओर से साढ़े छे टन उपखनिज ले जाने की अनुमति दी गयी. जबकि ट्रॉली में दस टन तक खनिज सामग्री को आसानी से ले जाया जा सकता है.

जिससे खनन कारोबारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, है. ओर खनिज चुगान घाट पर दूरदराज से आये सैकड़ों मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट भी पैदा हो गया है. यही नही. इससे सरकार के राजस्व को हर रोज लाखों का नुकसान तो हो ही रहा है. साथ ही अन्य प्रदेशों से आये चुगान मजदूरों के सामने भी बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है.

जिसके चलते इन मजदूरों के पास काम न होने की वजह से अब यह मजदूर खाली हाथ अपने अपने घर लौटने को मजबूर है. लेकिन घर जाने के लिए भी इन मजदूरों के पास किराये तक के पैसे नही है.  जिसकी वजह से इन मजदूरों के सामने संकट के बादल गहराते जा रहे है.