मिसेज मनाली हिमाचल 2018 का पहला राउंड मनाली में हुआ आरंभ

ख़बरें अभी तक। मिसेज मनाली का पहला राउंड मनाली में आरंभ हो चुका हैं। पहले दिन के टैलेंट राउंड में हिमाचल प्रदेश की 17 महिलाओं ने अपने टैलेंट के जलवों से लोगों की खूब वाहवाही लूटी। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई प्रतिभागी सुनीता जैसल विलासपुर पुर , मीना ठाकुर मनाली , नीरज शर्मा मंडी , तरूणा मिश्रा शिमला, डाक्टर मोनिका पठानिया सोलन , मोनिका कांगडा, भमिका मनाली , गीतांजली मंडी , सुषमा मनाली , हेम लता मनाली , चारू चावला कुल्लू , अरूणा वुटेल पालमपुर , टीना वर्मा कुल्लू , ऐंजल कुल्लू , कंचन लाहुल, विजेता पतलीकुहल, सुनीता पतली कुहल ने टैलेंट राउंड में अपने जलवे दिखाए।

हिमालयन डायमंड ऐकेडमी की चेयरमैन और फाउंडर इंदिरा शर्मा ने बताया कि एकेडमी द्वारा तीसरे मिसेज मनाली हिमालयन 2018 का आयोजन किया जा रहा हैं। मिसेज मनाली हिमालयन से जो भी प्रतिभागी विजेता होगी वह सीधे मिसेज इंडिया 2018 में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने ये भी बताया कि एकेडमी की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का मकसद ये हैं कि महिलाऐं भी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें, क्योकि आज 21 वीं सदी में भी महिलाओं को आगे नहीं आने दिया जा जाता है। इसके अलावा एकेडमी द्वारा बेटी बचाओं और बेटी पढाओं, युवा पीढी को नशे से बचाने पर भी जोर दिया जाएगा।