पुलिस अधीक्षक मोहित चवाला ने इस तरह ली क्राइम बैठक

खबरें अभी तक। सोलन में पुलिस अधीक्षक मोहित चवाला ने साल की पहली क्राइम बैठक ली. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह के साथ सभी पुलिस थानों और चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित चवाला ने सोलन पुलिस को ततपरता से कार्य करने और हिमाचल घूमने आए पर्यटकों को यातायात समस्या से निजात दिलवाने के आदेश जारी किये. साथ ही मोहित चावला ने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए भी पुलिस को कडे कदम उठाने को कहा.

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल के टिप्स भी दिए.  क्राइम मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर किसी भी वजह से वाहनों की आवाजाही रुकनी नहीं चाहिए. जिसके लिए पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने और जनता की मदद के लिए पुलिस को हर समय तैयार रहने की हिदायत दी गई है…