पाकिस्तान ने अपने कलैंडर में छपवाई हाफिज़ सईद की तस्वीर

खबरें अभी तक। अमेरिका की फटकार और उसके बाद उसके द्वार पाकिस्तान को रोकी जाने वाली फंडिग को लेकर पाक काफी परेशान है उसके साथ साथ पाकिस्तानी आतंकी सरगना हाफिस सईद के लिए भी यह दौर मुशकिलों भरा है. दरअसल पाकिस्तान के एक आखबार ने मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का तस्वीर वाला कैलेंडर छापा है. इस कैलेंडर में अमेरिका की ओर घोषित किए गए इनामी आतंकी की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी फटकार और सैन्य मदद रोके जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन सहित 72 प्रतिबंधित संगठनों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. इससे पहले पाकिस्तान ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने जमात उद दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को चंदा एकत्रित करने से बीते 1 जनवरी को  प्रतिबंधित कर दिया था.

पाकिस्तायन में प्रकाशित उर्दू दैनिक ‘खबरें’ ने नए साल का कैलेंडर प्रकाशित किया है. इस कैलेंडर में आतंकवादी हाफिज सईद की बड़ी सी तस्वीरर लगाई गई है. इस कैलेंडर की फोटो पाकिस्तानी जर्नलिस्ट उमर आर कुरैशी ने ट्वीट की है. अपने ट्वीट में कुरैशी ने लिखा, ‘पाकिस्तानी उर्दू अखबार ने अपना सालाना कैलेंडर जेयूडी चीफ हाफिज सईद की तस्वीर के साथ जारी किया है.’

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी फटकार और सैन्य मदद रोके जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन सहित 72 प्रतिबंधित संगठनों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. पाकिस्तान गृह मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें यह बताया गया है कि सरकार ने कुल 72 प्रतिबंधित संगठनों को इस सूची में डाला है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन संगठनों को ब्लैकलिस्ट किया गया है उन्हें किसी भी प्रकार की मदद दी जाती है तो यह अपराध की श्रेणी में आएगा. इतना ही नहीं उसके बाद कानून के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी.