सीएम जयराम ठाकुर ने ऐसे ली शपथ

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ. तपोवन स्थित विधानसभा में शुरू हुए इस सत्र के पहले दिन चुने हुए सदस्यों को शपथ दिलाई गई. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रमेश धवाला ने सभी सदस्यों को सदस्य की शपथ दिलाई. उन्होंने सबसे सदन के नेता और सीएम जयराम ठाकुर को शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर के सदन में प्रवेश करते ही सत्ताधारी सदस्यों ने टेबल थपथपाकर उनका स्वागत किया. सीएम के साथ संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज और अन्य कुछ सदस्य साथ आए थे. जिस वक्त सीएम पहुंचे थे, विपक्षी सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे…