वाराणसी में छाया डेंगू का कहर, 11 पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में

खबरें अभी तक। वाराणसी में डेंगू के डंक कहर बन कर बरस रहा है. जिसके चलते आए दिन शहर डेंगू की चपेट में आ रहा है. दरसल वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने डेंगू के रोकथाम के लिए कोई नियंत्रण नही पा सकी है ना ही इस के कहर से बचाने के लिए कोई विशेष प्रबंध किया है. डेंगू के कहर पर वाराणसी की पूरी विधि चपेट में आ गई है. कुछ समय पूर्व लहरतारा के लगभग 11 पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में थे. हाल ही में 2 दिनों पूर्व आदमपुर थाने के प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी डेंगू के गिरफ्त में हैं.

यही नही वाराणसी की तेज तर्रार महिला आईपीएस अंकिता सिंह जोकि लेडीज सिंघम चेतगंज सीओ के नाम से जानी जाती है. जो डेंगू से पीड़ित होकर महमूरगंज स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती हो गई है. जिसके चलते पैथोलॉजी रिपोर्ट के अनुसार उनका प्लेटलेट 40000 पहुंच चुका है. हालांकी खबर लिखे जाने तक वर्तमान स्थिति में सुधार हो गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से खबर फैलने पर अंकिता सिंह को देखने के लिए तमाम संस्था के समाज सेवक उनके हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.