IMA के बैनर तले रंगदारी के विरोध में सड़कों पर उतरें डॉक्टर्स

खबरें अभी तक। गुरुग्राम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सड़को डॉक्टर्स ने मौन जुलुस निकाला. रेवाड़ी में निजी अस्पताल के बाहर 16 अक्टूबर को रंगदारी वसूलने के लिए की गई फायरिंग मामले में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने खुलकर विरोध में आ गयी है. और इसी के चलते गुरुग्राम में IMA के बैनर तले शहर के सैकडो चिकित्सको ने मौन जुलुस निकालकर सड़को पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नही की गई तो सभी चिकित्सक ना केवल काली दिवाली मनाएंगे बल्कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी चले जाएंगे.

दरअसल रेवाड़ी में हाल ही में खुले एक निजी अस्पताल के बाहर रंगदारी के लिए गोली चलाई गई थी. जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी.. और पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी..और 25 अक्टूबर को अस्पताल के संचालक को वाइस मेसेज आया उसमें  50 लाख का इंतजाम करने के लिए कहा गया था. और पैसे ने देने पर गोली मारने की धमकी दी थी. इसी से खफा होकर शहर के सभी नामी चिकित्सक सडको पर उतर आये और न्याय की मांग की.