रोडवेज में पहली बार महिला कंडक्टर की हुई नियुक्त

खबरें अभी तक। हरियाणा में जारी रोड़वेज की हड़ताल के दौरान भर्ती किए जा रहे नए चालक और परिचालकों की भर्ती में सिरसा जिले में दो महिलाओं को कंडक्टर की नियुक्ति मिली है। कंडक्टर के तौर पर काम कर रही शैफाली स्नातक और जेबीटी पास है। फिलहाल वो पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन में एमए कर रही है। शफाली सिरसा जिले के गांव कागदाना की रहने वाली है और गांव के रुट पर ही रोडवेज की बस में उसकी डयूटी मिली है।

शैफाली का सपना IAS  बनाना है लेकिन पढ़ाई के लिए आत्मनिर्भर बन सके इसलिए कंडक्टर नौकरी कर रही हैं। शैफाली का कहना है कि उसके पास टिकट काटने का अनुभव कम है लेकिन जल्द ही अपने कार्य को निपुणता हो जाएगी।