पीएम मोदी ने 49वीं बार की ‘मन की बात’, लोगों को किया संबोधित

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 49वें संस्करण के तहत लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मासिक कार्यक्रम में लोगों के साथ अपने विचार साझा किए. जिसमें उन्होंनने गुजरात में सरदार वल्ल भ भाई पटेल की खूबियों के बारे में बताया. साथ ही कहा कि इस बार पटेल की जयंती कुछ खास होगी.

पीएम मोदी ने ये भी कहार कि खेल जगत में SPIRIT, STRENGTH, SKILL, STAMINA ये सारी बातें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं… ये किसी खिलाड़ी की सफलता की कसौटी होते हैं और यही चारों गुण किसी राष्ट्र के निर्माण के भी महत्वपूर्ण होते हैं. पीएम ने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारे सबसे पहले स्वतंत्र सेनानियों में आदिवासी समुदाय के लोग ही थे.

भगवान बिरसा मुंडा को कौन भूल सकता है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों की तारीफ में पीएम ने कहा कि हमारे पूर्वोत्तर की बात ही कुछ और है. पूर्वोत्तर का प्राकृतिक सौन्दर्य अनुपम है और यहां के लोग अत्यंत प्रतिभाशाली हैं. हमारा पूर्वोत्तार अब तमाम BEST DEEDS के लिए भी जाना जाता है.