प्रदूषण पदाधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैये से लोगों में नाराजगी

खबरें अभी तक। पर्यावरण प्रोटेक्शन एंड कंट्रोल अथॉरिटी के चेयरमैन डॉक्टर भूरे लाल ने बहादुरगढ़ का दौरा किया. लेकिन वे शहर के प्रमुख डंपिंग स्टेशन पर नहीं गए. जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी जाहिर की है.  बहादुरगढ़ शहर का सारा  कूड़ा कचरा नए गांव स्थित इस डंपिंग स्टेशन में जाता है और यहां  24 घंटे आग सुलगती रहती है.

जिससे उठने वाला धुआं  बेहद  जहरीला होता है. और इस कूड़े के साथ-साथ यहां पर इंडस्ट्रियल वेस्ट और मृत पशुओं के अवशेष तक जल जाते हैं. अधिकारियों के  गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण  लोगों में भारी रोष है. और अब उन्होंने  प्रशासनिक अधिकारियों को  1 सप्ताह का अल्टीमेटम  दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर1 सप्ताह के अंदर  यहां के हालात ठीक नहीं किए गए, तो  वे यहां पर  कूड़ा नहीं डालने देंगे. चाहे इसके लिए उन्हें  किसी भी हद तक जाना पड़े.