स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ कसा शिकंजा

खबरें अभी तक। डीएफओ और smo  मानसिंह के नेतृत्व में बल्लभगढ़ ओर उसके आसपास के इलाके में खोये से बनी मिठाइयों के सेम्पल भरे डॉक्टर ने आज रसमलाई खोवा और पनीर के भी सैंपल लिए बल्लभगढ़ में लगातार खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट को लेकर विभाग सक्रिय है विभाग की मानें तो बल्लभगढ़ शहर में आप मिलावट खोर पर नकेल कस देंगे उन्होंने कहा कि दुकानदार जो पैसा अपने ऊपर होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए खर्च करते हैं।

उसे वह अपनी मिठाइयों की क्वालिटी पर लगाए इससे पहले भी बल्लभगढ़ में दो दुकानों के सैंपल फेल हो चुके हैं लगातार मिलावटी मिठाइयों को शहर में रोकने के लिए प्रयास कर रहा है डीएफओ की माने तो सभी सैंपल चंडीगढ़ जांच के लिए भेजे जाएंगे और जिस भी दुकानदार का सैंपल फेल आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं।