विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, बड़ा हादसा होने से टला

खबरें अभी तक। धर्मनगरी हरिद्वार में विद्युत विभाग की लापरवाही एसडीएम पर भारी पड़ते पड़ते रह गई. एसडीएम आवास पर उस वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया जब एसडीएम आवास के बगल से गुजर रही 440 वोल्टेज की लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई और लाइन की चिंगारियां से एसडीएम आवास के बगीचे में बनी एक झोपड़ी जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के पेड़-पौधे भी झुलस गए।

गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त एसडीएम मनीष कुमार सिंह वहां मौजूद नहीं थे. एसडीएम मनीष सिंह ने बताया कि उनके आवास के बगल से गुजर रही लाइन गिरने से काफी कुछ जल गया है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. इसके लिए बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि बिजली की लाइनें ढीली ना छोड़ी जाए ताकि भविष्य में और कोई बड़ा हादसा होने की संभावना ना रहे।