खुशखबरी: देशभर में आज एक बार फिर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में हुई कटौती

खबरें अभी तक। पेट्रोल- डीजल की बढ़ी हुई कीमतें लगातार 9वें दिन कम हुई है। दिल्ली समेत देशभर में आज एक बार फिर पेट्रोल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं डीजल के दाम में भी आज मामूली कटौती देखी गई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर आज 25 पैसे तो डीजल पर 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 80 रुपये 85 पैसे और डीजल 74 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86 रुपये 33 पैसे और डीजल 78 रुपये 33 पैसे है।

Image result for खुशखबरी: देशभर में आज एक बार फिर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में कटौती

पिछले नौ दिनों की बात करें तो पेट्रोल की कीमत में तेल कंपनियों ने एक रुपये 98 पैसे की कटौती की है। वहीं डीजल 96 पैसे सस्ता हुआ है। तेल की कीमतों में कटौती की बड़ी वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई कमी है। पिछले 21 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल का भाव करीब 11 डॉलर प्रति बैरल टूट चुका है और तेल बाजार विश्लेषक फिलहाल नरमी रहने की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के भाव में और कमी आ सकती है।