नैनादेवी मंदिर की ब्यूटिफिकेशन की योजना को लेकर कार्रवाई शुरू

खबरें अभी तक। बरसाती मौसम में चट्टानें और पत्थर गिरने की वजह से भविष्य के लिए खतरे का संकेत दे रही प्रसिंद्ध नैनादेवी मंदिर एरिया में पीछे की तरफ पहाड़ी को टिकाऊ एवं मजबूत बनाया जाएगा। इस बारे में मंदिर ट्रस्ट ने योजना पर कार्रवाई शुरू कर दी है । सर्वेक्षण कार्य को लेकर आईआईटी मंडी के साथ टाईअप किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही पहाड़ी की ग्राउटिंग किए जाने को लेकर अगली कार्य योजना तैयार की जाएगी।

हालांकि इससे पहले आईआईटी रूड़की से टाई अप किया गया था। लेकिन सर्वे कार्य के लिए लाखों रुपए के बजट की डिमांड के कारण वार्ता लटक गई थी।

वहीं, मंदिर अधिकारी के अनुसार नैनादेवी मंदिर की ब्यूटिफिकेशन को लेकर भी योजना तैयार की गई है। इसके लिए नौणी यूनिवर्सिटी के साथ बातचीत चल रही है। सर्वेटीम आने के बाद इसकी योजना पर कार्य होगा। योजना के तहत मंदिर एरिया में और रास्तों के किनारे फुलवारियां बनेंगी और विभिन्न प्रजातियों के फूलों की सुगंध से माता का पूरा दरबार सुसज्जित होगा।