वीरभद्र सरकार के समय खोले कॉलेजों को लेकर बड़ा फैसला, सरकार रिव्यू के बाद लेगी फैसला

खबरें अभी तक। हिमाचल की मौजुदा जयराम सरकार ने कैबिनेट की बैठक में वीरभद्र सरकार द्वारा खोले गए कॉलेजों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक में पूर्व सरकार के समय में खोले गए कॉलेजों का रिव्यू किया जायेगा। इसके बाद सरकार इसकी फिजिबिलिटी और ज़रूरतों आदि को जांच परख के बाद इन पर फैसला लेगी।

कैबिनेट बैठक में लिए निर्णयों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बताया कि पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार ने आचार संहिता के समय प्रदेश में छह कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इन कॉलेजों में न तो एडमिशन है और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं। पूर्व की वीरभद्र सरकार का इन कॉलेजों को खोलने की घोषणा मात्र चुनावी स्टंट थी।

कैबिनेट में इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। कॉलेजों का रिव्यू होगा। इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं, मंडी, सिरमौर व ऊना की विभिन्न पाठशालाओं को अपग्रेड करने की बात भी कैबिनेट में कही गई है। इसके अलावा बालीचौकी में बीडीओ ऑफिस जोकि एक कैंप के रूप में चल रहा था इसको भी अपग्रेड किया गया है।