इनेलो का प्रतिनिधिमंडल सीएम मनोहर से मिला, किसानों और कर्मचारियों के मुद्दे पर सौंपा ज्ञापन

खबरें अभी तक। हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी इनेलो और बसपा के शिष्टमंडल ने आज हरियाणा निवास चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर किसानों और कर्मचारी वर्गों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विपक्षी दलों ने पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण खेतों में बारिश के पानी को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।  इनेलो का कहना था कि बारिश के बाद अभी तक भी खेतों में पानी की निकासी नहीं हुई है ऐसे में किसानों पर बरसात के बाद सरकार की लापरवाही के कारण मार पड़ी है सरकार को गिरदावरी करा कर किसानों के नुकसान की भरपाई करवाया जानी चाहिए।

इस पर मुख्यमंत्री ने अगले एक-दो दिन में एक कमेटी गठित कर पूरे मामले का समाधान करने की बात कही है विपक्षी नेता ने कहा कि यदि सरकार ने अगले एक-दो दिन में कमेटी का गठन नहीं किया तो वो दोबारा सरकार से जवाब मांगने के लिए हाजिर हो जाएंगे। वहीं रोडवेज की समस्या पर बोलते हुए चौटाला ने कहा कि आज सरकार की जिद के कारण रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर है जिसका सीधा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है जो इन में सफर करते हैं।