एक पैराग्लाइडर पायलट लापता, तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

खबरें अभी तक। बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने वाले तीन पैराग्लाइडर पायलट हादसे का शिकार हो गए हैं. इनमें से स्पेन के पायलट का तीसरे दिन भी पता नहीं चला है, जबकि रूस और लातविया निवासी पायलटों को रेस्क्यू कर लिया गया है. इनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया है. बैजनाथ के बिलिंग से शुक्रवार को उड़ान भरने वाले स्पेन निवासी जोस लुईस धौलाधार की पर्वत रेंज के पास लापता हो गया.

एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला ने बताया कि लुईस की तलाश के लिए 50 फ्लायरों को शनिवार को भेजा गया था और एबेंसी से संपर्क कर हेलीकॉप्टर मंगवाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है. रविवार को भी हेलीकॉप्टर से लुईस की तलाश की जा रही थी, लेकिन ईधन खत्म होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा. अब सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर पुन: उड़ान भरेगा. दूसरी ओर झटिंगरी और बरोट में दो पायलट दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. इनमें एक रूस और दूसरा लातविया निवासी है.