क्रेडिट कार्ड  लेना पड़ा महंगा, किसान को जाना पड़ा जेल

खबरें अभी तक। जनपद मथुरा की छाता तहसील परिसर में बने बंदी ग्रह में छंगा निवासी नौगांव को  बैंक का किसान क्रेडिट कार्ड  ना भरने की वजह से उसको बंदी ग्रह में बंद कर दिया गया. जबकि बंन्दी ग्रह में ना तो कोई पंखा है और ना ही रात में रोशनी की कोई व्यवस्था. यही नही बंधी ग्रह में रात के समय कोई जहरीला कीडा भी हो सकता है. जिसकी वजह से बंधी की जान का खतरा भी  हो सकता है. वही बंदी ग्रह में बंद किसान ने बताया कि उसने  पांच साल पहले फसल के लिए लोन लिया था और उसकी सारी फसल ओलावृष्टि के कारण नष्ट हो गई.

जिसकी वजह से वह किसान क्रेडिट कार्ड नहीं भर पाया. और अब तहसील के अमीन  दीपक शर्मा  कि ओर से उसकी आर सी काट दी गई. और उसे बंधी ग्रह में बंद कर दिया गया। जिसके चलते किसान ने यह भी आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ने किसान से क्रेडिट कार्ड बनाते समय  उसे 15 परसेंट कमीशन भी लिया था.