छात्राओं के निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध

ख़बरें अभी तक। छात्राओं को कई वजह से स्कूल छोड़ना पड़ता हैं। कभी स्कूल की दुरी तो कभी स्कूल बसों के किराए के कारण लेकिन अब किसी बेटी को स्कूल नहीं छोड़ना पड़ेगा। सरकार अब छात्राओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर को लेकर और गंभीर हो गए हैं। जिसके चलते उन्होंने चंडीगढ़ में गुरुवार को शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा व आला अफसरों की बैठक हुई। बैठक में यह बताया गया कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के अंतर्गत अब तक 21 हजार से अधिक छात्राओं ने आवेदन किया है।

इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को उनके घर से शैक्षणिक संस्थानों तक ले जाने के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा करवाई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी को 10 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है।