खर्चों में कटौती के लिए हिमाचल सरकार लेगी नौ सीटर चौपर

खबरें अभी तक। खर्चों में कटौती के लिए हिमाचल सरकार नौ सीटर डबल इंजन हेलिकाप्टर लेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने छोटे हेलिकाप्टर को लीज पर लेने की प्रक्रिया आरंभ की है. सरकार इस नौ सीटर हेलिकाप्टर का अपने लिए प्रयोग करेगी. पवन हंस एयरवेज से लीज पर लिए 24 सीटर एमआई-17 को हेलिटैक्सी सेवा में तैनात किया जाएगा. इससे राज्य सरकार के 14 से 15 करोड़ रुपए के सालाना खर्च में कटौती होगी. इसके अलावा हेलिटैक्सी सेवा के लिए सवारियों को अधिक सीटों का प्रावधान मिलेगा. सीएम ऑफिस से जारी निर्देशों के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने कई हवाई कंपनियों से संपर्क किया है.

हालांकि अब तक पहुंची अधिकतर कंपनियों ने नौ सीटर डबल इंजन चौपर की उपलब्धता पर हाथ खड़े कर दिए हैं, जाहिर है कि वीवीआईपी मूवमेंट के लिए डबल इंजन चौपर का प्रावधान है, इस कारण मुख्यमंत्री के प्रयोग के लिए डबल इंजन छोटा हेलिकाप्टर तलाश किया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कई विदेशी कंपनियों के पास डबल इंजन छोटे चौपर हैं. राज्य सरकार की जरूरत सात सीटर हेलिकाप्टर की है, जिसमें कू्र मेंबर समेत एक अतिरिक्त सीट पायलट के लिए हो. मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा कर्मी और निजी स्टाफ साथ ले जाना बेहद जरूरी रहता है. इस कारण कहा गया है कि मुख्यमंत्री समेत सात यात्रियों को ले जाने वाला चौपर तलाशा जाए.