रोडवेज हड़ताल का चौथा दिन जनता परेशान

खबरें अभी तक। प्रदेशभर में चार  दिवसीय रोडवेज की हड़ताल का उकलाना में भी असर साफ दिखाई दिया रोडवेज की बसें चार दिन पहले हड़ताल की रात को ही उकलाना बस स्टैंड पर खड़ी कर दी गई। जिसके कारण उकलाना से कोई भी बस किसी दूसरे स्टेशन के लिए नहीं चलाई गई ।

जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ा । हरियाणा रोडवेज की चार दिवसीय हड़ताल से आवागमन को प्रभावित होते साफ देखा गया। उकलाना में रोडवेज की बसे ना चलने के कारण एक और जहां प्राइवेट बसें एवं निजी वाहन वालों की चांदी बनी रही, वहीं महिलाएं बुजुर्ग एवं विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा प्रदेश में 4083 बसें हैं इसके अलावा 900 बसें सहकारी समितियों की है जो आज सड़कों पर दौड़ रही है । लेकिन हरियाणा रोडवेज की 4083 सभी बसें हड़ताल के कारण बंद है।

जानकारों की मानें तो इस हड़ताल की वजह परिवहन विभाग ने किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों को कॉन्ट्रैक्ट पर चलाने के लिए समझौता कर लिया जाना है। इस बारे मुख्यमंत्री भी साफ कर चुके हैं कि परिवहन सेवाओं को सुधारने के लिए सरकार अपने फैसले से पीछे हटने वाले नहीं है ।