जाखू मंदिर पहुंचकर CM जयराम करेंगे रावण का दहन

खबरें अभी तक। विजयदशमी के अवसर पर जाखू मंदिर में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रिमोट कंट्रोल से रावण के पुतले का दहन करेंगे. शाम पांच बजे मुख्यमंत्री जाखू मंदिर पहुंचेंगे. इस बीच वह राम मंदिर से आए राम और रावण के दलों का युद्ध देखेंगे. शाम करीब 5:57 बजे मुख्यमंत्री रिमोट दबाकर रावण का दहन करेंगे. रिमोट का बटन दबाते ही रावण की आंखों और मुंह से अंगारे बरसेंगे.

मंदिर के न्यासी सुमन पाल दत्ता ने ये जानकारी दी है. इससे पहले दोपहर बाद तीन बजे राम मंदिर से राम और रावण की झांकियां बाजार से होते हुए शाम पांच बजे के करीब जाखू मंदिर परिसर में पहुंचेंगी. ये झांकियां घोड़ों पर निकलेंगी. परिसर में मंच के सामने भव्य रामलीला का मंचन होगा.

दशहरे के लिए जाखू मंदिर में पंजाब के मोगा से आए कारीगरों ने रावण का 45 फीट, जबकि मेघनाद और कुंभकरण के 35-35 फीट ऊंचे पुतले बनाए हैं. वहीं, दशहरे को लेकर जाखू मंदिर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जाखू में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.