इनेलो में जारी गृह युद्ध पर ओपी चौटाला का बयान

खबरें अभी तक। इनेलो में जारी गृह युद्ध के बीच गुरुग्राम में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता ओपी चौटाला ने की. बैठक में ओपी चौटाला ने साफ कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता की कोई जगह नहीं है. अनुशासनहीन लोगों को पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी. उन्होने कहा कि सख्ती के लिए उन्हे मजबूर किया गया है. वही मामले की जांच के लिए अनुशासन कमेटी का गठन किया गया है जो 25 तारीख को रिपोर्ट देगा. बता दें कि ओपी चौटाला 25 को मेडिकल के लिए बाहर आएंगे. और उसी दिन अनुशासन कमेटी को अपनी रिपोर्ट देनी होगी.

इसके साथ ही चौटाला ने कहा कि इनेलो में कोई फुट नहीं है. और स्वार्थी लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है क्योकि ऐसे लोग पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. वही इनसो भंग करने पर ओपी चौटाला ने कहा कि इनेलो के युवा लोकदल को नए सिरे से शुरु किया जाएगा. जिसमें अच्छे युवाओं को शामिल किया जाएगा.