दशहरा उत्सव में भाग लेंगे पहुंचे सीएम योगी

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशहरे के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में अंधियारीबाग रामलीला मैदान में पहुंचकर भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे. विजयादशमी के दिन श्री गुरु गोरखनाथ जी के साथ ही मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठित सभी देवी-देवताओं की योगी आदित्यनाथ विशिष्ट पूजा करते हैं. गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलक कर शोभायात्रा निकाली जाती है.

योगी आदित्यनाथ हर साल इस कार्यक्रम में अगुवाई करते आए हैं, इसलिए इस बार शोभायात्रा और भव्य होने की उम्मीद है जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. शाम चार बजे सीएम योगी आदित्यनाथ विजय शोभा यात्रा के लिए रथ पर सवार होंगे. ये शोभा यात्रा पुराना गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी. मानसरोवर मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री भगवान शंकर समेत सभी देव-विग्रहों का पूजन करेंगे.

उसके बाद शोभा यात्रा रामलीला मैदान पहुंचेगी, जहां गोरक्षपीठाधीश्वर श्रीराम का राजतिलक करेंगे. उसके बाद शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर वापस आएगी. शाम सात बजे से गोरखनाथ मंदिर में सहभोज का आयोजन होगा. ये दूसरा मौका होगा, जब मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ विजय जुलूस में हिस्सा लेंगे. जुलूस में गोरखनाथ मंदिर से संबंधित लोग भाला, कृपाण लेकर रथ के साथ चलेंगे.