सबरीमाला मंदिर: महिलाओं के प्रवेश पर फिर से हुआ विवाद

ख़बरें अभी तक। चेन्नई के साबरीमला मंदिर में महिलाओं के जाने पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था। सुप्रीम कोर्ट से आए इस आदेश में यह बताया गया हैं कि पचास साल की उम्र होने तक महिलाए मंदिर में जाने का इंतजार करेंगी।

बता दें कि महिलाओं को पचास साल की उम्र पार करने के बाद ही साबरीमला मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई हैं। लेकिन अब ये विवाद  केरल सरकार के बीच फस गया हैं बताया जा रहा हैं कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने साबरीमला मंदिर के पुजारी को बातचीत का न्योता दिया था, लेकिन मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री से मिलने और बात करने से इंकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले  के बाद राज्यभर में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग सरकार पर दबाव बना रहे हैं। उनका कहना हैं  कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करवाए