पुलिस ने बाइक रैली निकाल कर लोगों को दिया यातायात का संदेश

खबरें अभी तक। हरदोई के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में देर शाम नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व खुद पुलिस अधीक्षक ने किया और उनके पीछे पुलिस के अन्य अधिकारी भी बाइक पर सवार होकर नगर वासियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश देते दिखे.

हरदोई में देर शाम पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिये कोतवाली शहर से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी जिसका उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों और हेलमेट के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा जनसाधारण में सुरक्षा की भावना पैदा करना रहा.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रैली निकालने का उद्देश्य नागरिकों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना व हेलमेट लगाकर चलना तथा यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिए संदेश दिया गया है, जिससे नागरिक जागरूक रहकर यातायात के प्रति होने वाली दुर्घटनाओं से सचेत व सुरक्षित रहें।