रूस से इस घातक हेलिकॉप्टर की मांग कर रहा हैं भारत

ख़बरें अभी तक। भारत ने एस- 400 हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए शुक्रवार को रूस के साथ अरबों डॉलर का सौदा किया हैं। इस सौदे को लेकर अमेरिकी पाबंदी की धमकियों के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत स्वतंत्र नीति पर चलता हैं और वह रूस से कामोव हेलीकॉप्टर और अन्य हथियार प्राप्त करने का इच्छुक हैं।

रूस की छह दिवसीय यात्रा से लौटे सेना प्रमुख बिपिन रावत ने रूसी सैन्य अधिकारियों से कहा हैं कि जब हम पाबंदियों पर बात कर रहे हैं । तब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बावजूद एस-400 हथियार प्रणाली की खरीद को लेकर संधि पर दस्तखत दे चुके हैं तो भारत रूस से कामोव हेलीकॉप्टर एवं अन्य हथियार प्रणाली खरीदने का इच्छुक है।