बीजेपी विधायक को पैदल यात्रा पर लोगों ने कराए वादे याद

खबरें अभी तक। बीजेपी सरकार ने प्रदेश में  सुशासन और विकास के नाम पर भले ही 4 साल पूरे कर लिए हो  लेकिन  वादों की सच्चाई 4 साल बाद सामने आने लगी है.. जैसे ही गुल्हा चीका के बीजेपी विधायक कुलवंत बाज़ीगर के पैर  पैदल यात्रा के लिए जमीन पर पड़े  तो  लोगों को  विकास के नाम पर उनसे  किए हुए वादे  याद दिला दिए.

पहले गुल्हा-चीका के गांव खरोदी में विधायक का विरोध और अगले दिन देर रात  विधानसभा के गांव बनेड़ा ने युवाओं की समस्या जानने पहुंचे बीजेपी विधायक की बीजेपी नेता लीला राम गुर्जर के भांजे के  साथ ही बहस हो गई. बीजेपी नेता के भांजे ने ही बीजेपी विधायक से पूछा कि हमारे जिम और खेल का सामान कहां है जिसका वादा किया गया था.

विधायक ने युवक के जवाब में कहा कि तुम तुम्हारे मामा ने सिखा कर यहां पर भेजे हो इसलिए पूछ रहे हो..  जवाब में युवक ने भाजपा विधायक को खरी-खरी सुना दी जिसके चलते विधायक के बॉडीगार्ड ने युवक का गला पकड़ लिया.. जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने विधायक का विरोध करते हुए स्टेज पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.. जिसके चलते दो लोगों को चोटें आई हैं।