वायुसेना की 86वीं वर्षगांठ, प्रदर्शनी का भी किया गया आयोजन

खबरें अभी तक। देश की शान माने जाने वाली वायुसेना के लिए आज गौरव का दिन है. आज देश में 86वां वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की परेड दिखाई जाएगी. जिसमें दुनिया भारत के जंगी जहाजों की ताकत देखेगी. इस दौरान एयरचीफ मार्शल बी.एस. धनोआ समेत वायुसेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे.

परेड के दौरान जगुआर, बिसन, MiG-29, मिराज-2000, सुखोई जैसे एयरक्राफ्ट अपनी ताकत दिखाएंगे. हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले इस कार्यक्रम की वजह से गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान वायुसेना में रहते हुए उल्लेखनीय सेवा करने वाले सैनिकों को वायुसेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वायुसेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत देश के बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दीं